जिस तरह का क्रिकेट आज खेला जाता है उसकी उत्पत्ति इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व प्रांत में हुई थी ऑक्सफोर्ड के खेल विशेषज्ञों के अनुसार पहली बार क्रिकेट कैंट में सन 1300 में खेला गया था हेमवेल्डन क्लब, जिसकी स्थापना सन 1750 में हुई ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान क्रिकेट के लिए दिया है इसका स्थान एमसीसी (MCC) ने ग्रहण कर लिया जिसका मुख्यालय लंदन में है
सन 1873 में इंग्लैंड में ऑफिशियल कंट्री चैंपियनशिप शुरू हुई जो कि बाद में अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस (आईसीसी/ICC) की स्थापना 1909 में हुई, ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच पहला ऑफिशियल मैच 1877 में खेला गया 1956 मेंइंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कर दिया गया
- भारत में क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा 18वीं सदी में की गई थी
- सर्वप्रथम भारत में 1886 में भारत की एक पारसी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था
- भारत में अपना पहला अधिकारिक मैच 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था
- ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड देश का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है
क्रिकेट से संबंधित कप एवं ट्रॉफियां:-
- ईरानी कप ( जो कि रणजी ट्रॉफी चैंपियन एवं शेष भारत के मध्य खेला जाता है)
- रणजी ट्रॉफी( अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता)
- दिलीप ट्रॉफी( क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता)
- सी के नायडू कप
- विजय हजारे ट्रॉफी
- जी डी बिड़ला ट्रॉफी
- देवधर ट्रॉफी
- इंदिरा प्रियदर्शिनी ट्रॉफी इत्यादि
- महिला क्रिकेट प्रतियोगिता से संबंधित कप एवं ट्रॉफियां:-
- शीशमहल ट्रॉफी
- बिजली ट्रॉफी
- रानी झांसी ट्रॉफी
ICC Awards -2017
- ICC Cricketer of the year:- Virat Kohli
- One Day cricketer of the year:- Virat Kohli
- ICC One Day Captain of the Year:- Virat Kohli
- ICC Test Captain of the Year:- Virat Kohli
- Test Cricketer of the year:- Steven Smith ( Australia)
- T20 performance of the Year:- Yuzvendra Chahal
- Amazing Cricketer of the year:- Hasan Ali ( Pakistan)
- Associate Cricketer of the year:- Rashid Khan ( Afghanistan)
- Women Cricketer of the year:- Elyse Perry ( Australia)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट मैदान के साथ अब ICC Awards में भी छा गए हैं आईसीसी ( अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने विराट कोहली को 2017 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) एवं वनडे क्रिकेटर ऑफ दईयर चुना है इसके साथ ही विराट कोहली को ICC वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया है Sports Gk,All cricket Gk,IPL,World Cup,T-20,ICC Awards
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं
विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं उनसे पहले यह अवार्ड राहुल द्रविड़-2004, सचिन तेंदुलकर-2010, एवं रविचंद्रन अश्विन – 2016 ही हासिल कर सके हैं
1 वर्ष में चार ICC अवार्ड अपने नाम किए विराट कोहली ने :- 1 वर्ष में 4 आईपीसी अवार्ड जीतने वाले विराट कोहली विश्व के पहलेक्रिकेटर बन गए हैं इससे पहले वर्ष 2007 में रिकी पोंटिंग ने तीन अवार्ड (आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे और टेस्ट कप्तान) प्राप्त किए थे इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2009 में( आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे और टेस्ट कप्तान) प्राप्त किए थे
900रेटिंग पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने विराट कोहली, Sports Gk,All cricket Gk,IPL,World Cup,T-20,ICC Awards